ताज़ा खबर :

बालोद: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 4 यात्री घायल; मची अफरा-तफरी

बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं बस की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

कैसे हुआ हादसा?

​जानकारी के अनुसार, दादा ट्रेवल्स की बस (जो भानुप्रतापपुर से दल्लीराजहरा की ओर जा रही थी) लिमहाटोला के पास यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।

​टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पास ही चिकन लेने गए थे, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई।

घायलों की स्थिति और राहत कार्य

​दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस सवार तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय घायलों को तत्काल अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

आरोपी चालक फरार, ग्रामीणों में आक्रोश

​हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस क्षेत्र में लगातार खतरे बने रहते हैं।

पुलिस की कार्रवाई:

  • ​पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  • ​दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
  • ​फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं।
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…