8 फरवरी को औपचारिक शुभारंभ का प्रस्ताव; वार्षिक रिपोर्ट 2025 सौंपी गई
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (KTUJM) एलुमनी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने नववर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति और रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे (IAS) से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एसोसिएशन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
वार्षिक रिपोर्ट और आगामी कार्यक्रम पर चर्चा
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को ‘एलुमनी एसोसिएशन वार्षिक रिपोर्ट-2025’ की प्रति सौंपी और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। चर्चा का मुख्य केंद्र एसोसिएशन का औपचारिक शुभारंभ रहा, जिसके लिए 8 फरवरी 2026 (रविवार) की संभावित तिथि का प्रस्ताव कुलपति के समक्ष रखा गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में सुविधाओं की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को एक औपचारिक आवेदन भी सौंपा, जिसमें प्रमुख रूप से दो मांगें रखी गईं:
- विश्वविद्यालय परिसर में एलुमनी एसोसिएशन की गतिविधियों के संचालन के लिए एक समर्पित कक्ष (कार्यालय) आवंटित किया जाए।
- विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्व छात्रों के लिए एक विशेष अनुभाग (Section) तैयार किया जाए, ताकि संवाद सुगम हो सके।
कुलसचिव और प्राध्यापकों से मुलाकात
कुलपति से भेंट के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। वहां उन्होंने कुलसचिव सुनील शर्मा, एलुमनी सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. आशुतोष मंडावी सहित अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों और कर्मचारियों से मुलाकात कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के. एन. किशोर, महासचिव डॉ. बिचित्रानंद पंडा, कोषाध्यक्ष विनोद सावंत तथा सदस्य विक्रम साहू, जयंत रे और तरण मणिकपुरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया हेतु मुख्य अंश (Snippet):
“पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का नया संकल्प! केटीयूजेएम एलुमनी एसोसिएशन ने कुलपति महादेव कावरे से मिलकर साझा की भविष्य की योजनाएं। 8 फरवरी 2026 को हो सकता है औपचारिक आगाज।”

