बेरला:- क्षेत्र में लगातार दो दिन शुक्रवार और शनिवार को बादल में काली घटा छाई रही। दिन में जहां सूर्य की रोशनी से पूरे अंचल प्रकाशमय होता है वही काली घटा छाने से क्षेत्र में अंधेरा जैसे लग रहा था। बता दें कि बीते शुक्रवार को पूरा दिन बादल में घटा छाई हुई थी लेकिन ठंड में कोई परिवर्तन नहीं हुई। लोग कहीं आग लगा कर अलाव सेंकते नजर आए और पूरे दिन गर्म कपड़ें पहने रहे। वही शनिवार की सुबह जैसे-जैसे समय की घड़ी बढ़ती गई बादल में काली घटा भी छाने लगे। साथ ही ठंड में परिवर्तन होने लगे। शाम को तापमान की बढ़त से लोगों कहा कि आसमान में काली घटा छाने के कारण आज ठंड नहीं लग रहे बताया। लगातर दो दिन बादल में काली घटा छाने से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसके अलावा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को मौसमी बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य में प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

