ताज़ा खबर :

विवाह में अगर आ रही समस्या? तो विवाह पंचमी पर यह खास उपाय करे, शीघ्र होगा विवाह

बेमेतरा न्यूज। विवाह में लगातार बाधाएँ आना, रिश्ते तय होकर टूटना, या मनचाहा जीवनसाथी न मिल पाना— ये समस्याएँ कई युवक-युवतियों के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं। ज्योतिष शास्त्र में, इन सभी वैवाहिक बाधाओं को दूर करने के लिए विवाह पंचमी के दिन को महाशुभ माना गया है।मान्यता है कि इस पवित्र तिथि पर किए गए सरल लेकिन प्रभावी उपाय, शीघ्र विवाह के योग बनाते हैं और सभी दोषों को शांत करते हैं। इस वर्ष, विवाह पंचमी 25 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी।🕉️ श्री गणेश और माता सीता की कृपा दिलाएगी सफलतानगर देवकर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्णा नंदन शर्मा ने जीके न्यूज में खास बात चित में बताया कि विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए इस दिन उनकी पूजा-आराधना से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। इसके साथ ही, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा और कुछ सरल उपाय करने से विवाह संबंधी सभी अड़चनें तुरंत दूर हो जाती हैं।शीघ्र विवाह के लिए ज्योतिषाचार्य पंडित शर्मा द्वारा सुझाए गए विशेष उपाय:पंडित कृष्णा नंदन शर्मा के अनुसार, विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों को विवाह पंचमी पर ये तीन सरल कदम उठाने चाहिए: * *पोटली निर्माण और अर्पण*: * 11 हल्दी की गांठें और 11 दूर्वा (दूब घास) लें। * इन दोनों सामग्री को पीले रंग के नए कपड़े में रखकर एक छोटी पोटली बना लें। * इस पोटली को पूजा के समय भगवान श्री गणेश को समर्पित (अर्पण) करें। * दही-हल्दी का विशेष लेप: * थोड़ा सा दही लेकर उसमें हल्दी मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार करें। * पूजा के दौरान यह लेप भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर अवश्य लगाएं। * सच्चे मन से प्रार्थना: * पोटली अर्पण करते समय, भगवान गणेश से अपनी शीघ्र विवाह की मनोकामना को पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से दोहराएँ। उनसे प्रार्थना करें कि रिश्ते लगने में आने वाली हर बाधा दूर हो।✅ मिलेगा तुरंत लाभज्योतिषाचार्य पंडित शर्मा ने जोर देकर कहा, “जो भी युवक-युवती पूरी निष्ठा से विवाह पंचमी के दिन ये उपाय करते हैं, उनके अटके हुए रिश्ते तुरंत गति पकड़ते हैं। विवाह पंचमी के बाद ही लग्न के योग बनने शुरू हो जाते हैं, और जल्द ही उनके घर शहनाई बजने का अवसर आता है।”यह उपाय उन लोगों के लिए रामबाण है जिनके रिश्ते सगाई के बाद भी बार-बार टूट रहे हैं या विवाह की उम्र बीतने के बाद भी बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…